उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार दोपहर मोहल्ला सूर्यनगर स्थित अनमोल एजेंसी से एक लोडर में कोल्डड्रिंक भरकर अजीतमल निवासी चालक लाल सिंह अनन्तराम, फूलपुर आदि गांवों में सप्लाई करने जा रहा था। हाईवे स्थित राजकमल ढाबे के सामने लोडर का अगला टायर फट गया। इससे लोडर पीछे आ रहे अज्ञात वाहन से टकराकर पलट गया। इससे कोल्डड्रिंक की बोतलें बिखर गईं।
कोल्डड्रिंक एजेंसी मालिक बबलू दीक्षित ने बताया कि टायर फट जाने से गाड़ी पलट गई थी।अजीतमल। हाईवे पर राजकमल ढाबे के पास टायर फटने से एक लोडर बेकाबू होकर पलट गया। इससे उसमें लदी कोल्डड्रिंक की बोतलें हाईवे पर बिखर गईं, हालांकि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ।इस हादसे में चालक बाल बाल बचा है ट्रक पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई है फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है
			





















		    











