उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशुतोष सिंह ने बताया कि छह जून को विकास खंड औरैया, नौ जून को अजीतमल, 11 जून को अछल्दा में शिविर लगेगा। इसी प्रकार 13 जून को एरवाकटरा, 16 जून को बिधूना, 18 जून को भाग्यनगर, 20 जून को ब्लॉक सहार में शिविर लगेगा।ये शिविर 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में चलने-फिरने, बोलने, सुनने व देखने से असमर्थ दिव्यांगों का परीक्षण किया जाएगा।
बाद में चयनित दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, स्मार्टफोन, कान की मशीन आदि उपकरण वितरित किए जाएंगे। इनके अलावा जिन दिव्यांगों के हाथ व पैर कटे हैं, उन्हें कृत्रिम उपकरण भी दिए जाएंगे। इसके लिए उनकी नाप ली जाएगी।जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जून माह में जनपद में दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण मुहैया कराने के लिए ब्लॉकवार शिविर लगेंगे। इन शिविरों में डॉक्टरों की टीम दिव्यांगों का परीक्षण कर उनकी नाप लेगी।


































