उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कस्बा कुदरकोट के एरवा कटरा मार्ग पर गांव बल्लपुर निवासी रोहित कुमार कई सालों से परचून की दुकान चलाते हैं। सुबह दुकान खोलने आए तो अंदर सामान जला पड़ा था। बताया कि दुकान में बिजली का कनेक्शन भी नहीं था। उन्होंने दुकान में आग लगाए जाने का आरोप लगाकर अज्ञात के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है।
राजस्व निरीक्षक प्रवीण यादव ने बताया कि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। एरवा कटरा मार्ग स्थित एक परचून की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इससे करीब 70 हजार का सामान जल गया।थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































