उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में महिला आयोग की सदस्य्ता की मीटिंग में लोगो की समस्याए सुनने के बाद महिला आयोग की सदस्य अनीता ने बताया कि ककोर मुख्यालय में जनसुनवाई के बाद वह चिचौली आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची थीं। जहां स्थिति बहुत खराब मिली औरैया। चिचौली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बुधवार को महिला आयोग की सदस्य अनीता गुप्ता को पेड़ के नीचे पढ़ते मिले। निरीक्षण के दौरान यह स्थिति देख उन्होंने अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।उन्होंने बताया कि केंद्र के पास भवन नहीं है। उधर, उन्होंने दिबियापुर सीएचसी का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी के बीच पांच-छह बच्चे पेड़ के नीचे टाट बिछाकर पढ़ते मिले। वहां परिषदीय स्कूल की शिक्षक से बताया गया कि वह 27 साल से वहां पर तैनात हैं। आंगनबाड़ी केंद्र में 44 बच्चे पंजीकृत थे। मौके पर पांच-छह बच्चे ही थे। सदस्य ने कहा कि हैरान करने वाली बात तो यह है कि चिचौली मेन रोड पर है। यहां पर अधिकारियों का आवागमन रोजाना होता है। फिर भी इस बदहाली पर नजर नहीं पड़ी यह बात चौंकाने वाली है।विभागीय अधिकारियों को मामला अवगत कराया गया है। वहीं निरीक्षण के दौरान उन्होंने दिबियापुर सीएचसी के मातृ एवं शिशु अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं देखीं। सभी को आड़े हाथ भी लिया की चिचोली में अभी तक आंगनवाड़ी भवन क्यों नहीं बना है और जल्दी ही बनने का भरोसा दिलाया है


































