उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में विवि ने बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया को शुरू कर दी। विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.dbrau.ac.in पर समर्थ पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। प्रवेश समिति के प्रभारी प्रो. मनु प्रताप सिंह ने बताया कि पंजीकरण के लिए छात्रों से एकमुश्त 400 रुपये शुल्क लिया जाएगा। इसके बाद छात्र कितने भी कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे छात्र-छात्राओं को कोई समस्या न हो। छात्रों की सहूलियत के लिए विवि के आवासीय संस्थानों और संबद्ध महाविद्यालय में संचालित कोर्सों की लिस्ट और सीट और पात्रता समेत विस्तृत जानकारी भी छात्र यहीं से प्राप्त कर सकेंगे।
समर्थ पोर्टल पर लॉगइन करते ही छात्रों को अपनी परख आईडी दर्ज करानी होगी। यह परख आईडी विवि स्तर पर एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी) जेनरेट हो जाएगा। यह एबीसी नंबर छात्र देश के किसी भी विवि में पढ़ाई करने पर समान ही रहेगी। प्रो. मनु प्रताप ने बताया कि एक बार पंजीकरण पूरा होने के बाद छात्र को बार-बार अपने डाक्यूमेंट्स भी अपलोड नहीं करने होंगे। छात्र जिस कोर्स के लिए भी आवेदन करेंगे उनके डॉक्यूमेंट्स वहीं से अपग्रेड हो जाएंगे।विवि ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण प्रक्रिया का एक शार्ट ट्यूटोरियल भी अपलोड किया है, जिससे छात्र सारी प्रक्रिया को आसानी से समझ सकें। इसके लिए छात्र को सबसे पहल विवि की साइट पर जाना होगा।
यहां एडमिशन 2025-26 पर क्लिक करना होगा। इसके बाद इंफार्मेशन ब्रोशर, एडमिशन प्रोसेस और लिंक फॉर एडमिशन तीन टैब नजर आएंगे। एक-एक टैब को क्लिक कर आप पंजीकरण प्रक्रिया को सहजता से पूरा कर पाएंगे।ऐसे में शहर के 12वीं पास करने वाले दो बोर्डों के अभ्यर्थी शहर में ही मौजूद संस्थानों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकेंगे। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के स्नातक कोर्सों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।