उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में बुधवार को डीएम डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व एसपी अभिजित आर शंकर की अगुवाई में दमकल, स्वास्थ्य विभाग, सीआईएसएफ, गेल पाता प्लांट, गेल इंडिया लिमिटेड पाता एवं एनटीपीसी दिबियापुर आदि टीमें पहुंच गई थीं। ठीक 12:02 मिनट पर एनटीपीसी में नेफ्ता गैस टैंकर व रासायनिक गैस टैंकर से रिसाव होने की सूचना मिलती है। भनक लगते ही सायरन बज उठता है। सायरन की आवाज सुनकर अफसर-कर्मचारी कामकाज छोड़कर खुद को बचाने में जुट जाते हैं। महज दो मिनट में गेल पाता प्लांट से आग बुझाने की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। इसके बाद एनटीपीसी से भी दमकल की गाड़ियां भी पहुंचकर आग बुझाने में जुट जाती हैं। पानी की बौछार कर व फोम का प्रयोग आग पर काबू पाते हैं। इसके बाद टैंकरों पर लीक अरेस्टिंग किट का प्रयोग कर रिसाव को सफलतापूर्वक रोका गया। इसी बीच एंबुलेंस भी पहुंच जाती है। इस दौरान घायल हुए कुछ लोगों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया जाता है।
इस मॉकड्रिल में गेल इंडिया लिमिटेड पाता, जिला प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस ग्रुप, एसडीआरएफ एवं म्यूचुअल एंड पार्टनर के सैंकड़ो कर्मियों ने भाग लिया।एनटीपीसी दिबियापुर-औरैया में बुधवार दोपहर 12:02 मिनट हुए थे। वहां पर अफसर और कार्मिक अपने कामकाज में मशगूल थे।शुरुआती दौर में तो उनको कुछ समझ में नहीं आता, लेकिन मालूमात करने पर पता चला कि एकाएक नेफ्ता गैस व रासायनिक गैस टैंकर में रिसाव हो गया था। इस आपदा से निपटने के लिए इन टीमों का पूर्वाभ्यास था, जिसका ये नतीजा रहा। पाक और भारत के बीच युद्ध की संभावना देखते हुए सरकारी मशीनरी अलर्ट हो गई थी। इस दैवी आपदा से निपटने के लिए टीमों ने रिहर्सल भी शुरू कर दिया है।तभी अचानक सायरन बजता है।
सायरन की गूंज से कामकाज को छोड़कर अफसर-कार्मिक इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच सायरन बजाते ही पहले दमकल तो उसके पीछे एंबुलेंस पहुंच गई। इन वाहनों को पहुंचने में महज दो मिनट लगे। इसके बाद दमकल कर्मी पानी की बौछार कर गैस रिसाव को नियंत्रित करने में जुट जाते हैं। ये देखकर आसपास के लोग भौचक रह जाते हैं।जिलाधिकारी ने गेल पाता प्लांट का भ्रमण किया और वहां की सुरक्षा व्यवस्थाएं देखीं। मॉकड्रिल में एडीएम महेंद्र पाल सिंह, एडीएम न्यायिक नीरज प्रसाद, सीएमओ डॉ. सुरेंद्र कुमार, गेल पाता के कार्यकारी निदेशक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी तेजवीर सिंह, फायर सर्विस औरैया आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है