उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में कुदरकोट थाना क्षेत्र के महज ही दूरी पर चोरो ने एक सुने पड़े मकान को निशाना बनाया रुरुगंज। कुदरकोट कस्बे में गुरुवार रात को कुछ देर के लिए घर सूना छोड़ने पर चोर ने नकदी व जेवर चोरी कर लिए। खास बात यह है कि वारदात का स्थान कुदरकोट थाने से महज 500 मीटर दूर है। कुदरकोट निवासी भगवत दयाल दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनके बेटे ऋषि की शादी 12 अप्रैल को प्रियंका के साथ हुई थी।
शादी के बाद से ही बेटा-बहू घर के पास बने नए मकान में रहते हैं। गृहस्वामी के आने पर चोर भाग निकला। पीड़ित ने नकदी समेत करीब दो लाख रुपये का जेवर चोरी होने की सूचना दी। ऋषि ने बताया कि गुरुवार रात आठ बजे के करीब वह पत्नी के साथ पुराने घर पर खाना खाने गया था। करीब 8:30 बजे घर लौटने पर उसे मेन गेट की कुंडी खुली मिली। अंदर पहुंचने पर एक चोर ने नकदी व जेवर चोरी कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































