उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पेपर देने आये तीन दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गयी है बताया जा रहा है कानपुर देहात जनपद के असबी निवासी दिनेश बाबू के दो पुत्र हरसू (13) व आर्यन (16) व छात्र कृष्णा (14) पुत्र वीर सिंह दोहरे गुरुवार को अवधेश सिंह इंटर कॉलेज असबी में पेपर देने गए। परीक्षा देकर घर लौटने के बजाय तीन किमी. दूर औरैया सीमा में जौंरा गांव के समीप सेंगुर नदी किनारे पहुंचे। गर्मी के कारण तीनों नदी में नहाने उतर गए। उनके साथ में तीन अन्य साथी भी थे। उधर, नहाने के दौरान एकाएक तीनों छात्र डूब गए। साथ आए छात्र घबराकर मौके से भाग खड़े हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने मामला देखा तो डूबे छात्रों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। तीनों शव बाहर निकाले गए।
जानकारी पर परिजन व पुलिस पहुंची। परिजनों ने तीनों शव सेंगुर नदी के पुल पर रखे। परिजन रोते-बिलखते रहे। घर के चिराग हरसू व आर्यन की मौत से परिजन बेसुध हो उठे। कृष्णा के परिजन भी बदहवास थे। परिजन व ग्रामीणों ने काफी देर मुआवजे को लेकर शव नहीं उठने दिए। पुलिस के समझाने के बाद दो घंटे बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गए। मामले में परिजनों के मुताबिक शाम करीब पांच बजे शव पोस्टमार्टम हाउस भेजे गए, लेकिन पंचायतनामे को लेकर अफरातफरी की स्थिति रही। पोस्टमार्टम हाउस से परिजनों को सूचना दी गई कि अगले दिन पोस्टमार्टम होगा। देर पर देर इस कदर हुई कि गुरुवार शाम से लेकर रात बीत गई।
सुबह परिजन नौ बजे फिर से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। साढ़े 10 बजे डॉक्टरों का पैनल आया। इसके बाद बारी-बारी पहले कृष्णा, फिर आर्यन और बाद में हरसू का पोस्टमार्टम हुआ। रात भर गमगीन माहौल में बच्चों के परिजन व ग्रामीण बैठे रहे। दोपहर दो बजे के बाद पोस्टमार्टम की कवायद पूरी हो सकी। इसके बाद शव असबी के लिए भेजे गए। औरैया। घटना की जानकारी पर शुक्रवार दोपहर इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। जहां मृतक छात्रों के परिजनों से मिले। पोस्टमार्टम में देर होने को लेकर अधिकारियों से वार्ता की। इसके साथ ही मुआवजे को लेकर भी वार्ता की। उन्होंने पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के तीन दिन के अंदर शासन से निर्धारित आर्थिक मदद उन्हें मिल जाएगी। दुख की इस घड़ी में सभी उनके साथ हैं। फ़िलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


































