उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शहर कोतवाली के जोरा गांव में तीन किशोरों की नदी में डूबकर मौत हो गई। ये हादसा नहाते समय हुआ। तीन किशोरों की मौत से पूरा गांव सदमे में है। सूचना पाकर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है। मृतक तीन किशोरों में दो सगे भाई भी बताए जा रहे हैं।क्षेत्र में तीन किशोरों की नदी में डूबकर मौत हो गई।
आजकल; बच्चो को रील और स्टंट का खुमार जो चढ़ा रहता है इसके आगे जिंदगी की भी कीमत नहीं है इस घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है मरने वाले तीन किशोरों में दो सगे भाई बताए जा रहे है इस घटना से गांव में मातम छा गया। वहीं, फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


































