उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र गांव देवरपुर में एक किसान की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी एक चिंगारी ने किसान की सारी मेहनत बर्बाद कर दी बताया जा रहा है कि देवरपुर निवासी कृष्ण कुमार मिश्रा के खेत से हाईटेंशन लाइन गुजरी है। मंगलवार दोपहर ढाई बजे के दौरान बिजली सप्लाई शुरू होने के दौरान तारों में हुई स्पार्किंग से उनके खेत में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। हवा तेज चलने की वजह से आग ने कुछ ही देर में सुमन यादव, रीना देवी और राकेश तिवारी के खेतों को भी अपनी जद में ले लिया आग की लपटें देख ग्रामीण शोर मचाते हुए घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े।
लोगों ने पेड़ की छाल व अन्य वस्तुओं का उपयोग कर आग बुझाने का प्रयास करते हुए घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। फसल को जल्द काटकर घर लाने की उम्मीद संजोए किसान रो पड़े। ग्रामीणों ने उन्हें तसल्ली दी। हालांकि दमकल पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। तब तक कृष्ण कुमार की पौने दो बीघा, सुमन यादव की एक बीघा, रीना देवी की एक बीघा और राकेश तिवारी की पौने दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जानकारी पर पहुंचे लेखपाल अवनीश कुमार ने नुकसान का आकलन किया। लेखपाल ने बताया कि विद्युत लाइन की चिंगारी से फसल में आग लगने की जानकारी हुई है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है


































