उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में ही नहीं बल्कि सारे यूपी में बदलते मौसम के कारन बीमारियों ने पाँव फैलाना शुरू कर दिए है तेज धूप और बढ़ता पारा यही कारण है कि लोगो को बुखार दस्त उलटी डायरिया जैसी बीमारियों ने कहर फैलाना शुरू कर दिया है दूषित खानपान के कारण टाइफाइड की मुख्य वजह सामने आ रही है। चिकित्सक बीमारी से बचने के लिए स्वच्छ पानी पीने के साथ खानपान में सफाई बरतने की सलाह दे रहे हैं। टाइफाइड से बचाव की सलाह दी जा रही है। गुरुवार को सीएचसी के इमरजेंसी कक्ष में बालरोग विशेषज्ञ डॉ. कृपाराम ने कई मरीजों को देखा। अधिकतर मरीज बुखार व खांसी और जुकाम से ग्रसित मिले। डाॅ. कृपाराम ने बताया कि गर्मियों में टाइफाइड का प्रकोप अधिक बढ़ जाता है। गंदे या पेय पदार्थों का सेवन करने पर लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। वहीं, तापमान बढ़ने के साथ शरीर की ऊष्णता भी बढ़ जाती है। ऐसे में गंदे पेय पदार्थ पाचन तंत्रिका पर विपरीत प्रभाव डालता है।
बताया है कि तीन दिन से अधिक बुखार न छोड़ने पर तत्काल चिकित्सक की सलाह लें, जितना भी हो घर पर बनी चीजें खाएं। लैब में जांच कराएं।बीते कई दिनों से सीएचसी की लैब में 20 से अधिक मरीजों की रोज जांच होने पर दो से तीन लोगों की रिपोर्ट संक्रमित आ रही है। बच्चे भी बुखार की चपेट में आ रहे हैं। निजी अस्पताल में भी टाइफाइड के मरीज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को सीएचसी की ओपीडी में लगभग 220 मरीज आए। इनमें ज्यादातर मरीज बुखार से पीड़ित रहे।बिधूना। सर्दी का मौसम पूरी तरह से रुख्सत हो चुका है। अब गर्मी तेजी से बढ़ रही है। मौसम में आया बदलाव लोगों को बीमार कर रहा है। मौसम के बदलाव से लोग बुखार, सर्दी, जुकाम के साथ अब मियादी बुखार यानी टाइफाइड की चपेट में आने लगे हैं।कृपया सभी लोग अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखे और बीमारियों से दूर रहे


































