उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के दिबियापुर में रोडवेज बस स्टैंड तो बना दिया लेकिन सड़क अभी तक नहीं बनी इसीलिए बसे स्टेंड तक पहुँच ही नहीं पाती है लोगो को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है रोडवेज बस स्टेशन मार्ग कैजरी गांव तक गया है, लेकिन यह मार्ग पूरी तरह से खस्ताहाल है। यह पूरा मार्ग कच्चा है। भारी वाहनों के निकलने से धूल उड़ती है। इस कारण यहां से निकलना मुश्किल होता है। यही नहीं इस मार्ग पर वैदिक महाविद्यालय, रोडवेज बस अड्डा और जमुहा, इंदिरानगर, घेरा, सिंगनपुर, कैजरी गांव भी पड़ते हैं।
ऐसा नहीं कि इस जर्जर सड़क का निर्माण नहीं शुरू नहीं हुआ। सड़क बनाने का काम चला, मगर दो बरस बाद भी ये मार्ग बनकर तैयार नहीं हो सका। कच्चा मार्ग होने से उस पर धूल उड़ रही है। ये धूल आसपास की दुकानों व घरों में भी पहुंच रही है। परिवहन समस्या को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा भी कई बार परिवहन मंत्री को मांगपत्र दे चुके हैं। पर उस पर अभी तक अमल नहीं हो सका।
व्यापारी आदर्श यादव ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कई बार जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि के समक्ष मांग रखी गई, मगर अब तक न तो सुनवाई हुई और न ही सड़क ही बन पाई। समाजसेवी श्रीकृष्ण ने बताया कि रोडवेज बस अड्डा की बिल्डिंग तो खड़ी कर दी, लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनाई। दिबियापुर। जनता को परिवहन की बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए कस्बा में रोडवेज बस स्टेशन बना है, लेकिन वहां तक रोडवेज बसों के पहुंचने के लिए मुख्य सड़क के इंतजाम नहीं है। बिल्डिंग बनाकर तैयार कर दी लेकिन जनता को बसों की कोई व्यवस्था नहीं है


































