उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के रुरूगंज में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही माँ को पीटपीटकर अधमरा कर दिया शराब के नशे में उसे पता ही नहीं चला कि वह क्या कर रहा है बताया जा रहा है कि कुदरकोट कस्बा निवासी रानी देवी (55) सोमवार की दोपहर घर के बाहर बैठी थीं। तभी उनका पुत्र राजा (25) शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा। मां से शराब लाने के लिए रुपये मांगने लगा। उनके मना करने पर उसने मां को पीटना शुरू कर दिया। उसने हाथ लगी लाठी से मां के सिर पर वार कर दिया। खून से लथपथ रानी देवी को देख पड़ोसी दौड़ पड़े। किसी तरह नशेबाज बेटे के चंगुल से रानी को मुक्त कराया।
सूचना पर पहुंची पुलिस रानी को सीएचसी ले गई। कुदरकोट थानाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि घायल महिला का उपचार कराया जा रहा है।शराब के नशे में धुत एक युवक ने अपनी मां को लाठी डंडों से इस कदर पीटा कि वह खून से लथपथ हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को सीएचसी भेजा। लोगों के अनुसार युवक मां से शराब लाने के लिए रुपये मांग रहा था। मां के मना करने पर उसने हमला कर दिया।आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है


































