उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में व् पूरे यूपी में बोर्ड की कॉपियों की जाँच चल रही है वही कानपुर शहर व् देहात में कुछ जगह कुछ परीक्षकों की लापरवाही सामने आयी है इसीलिए सरकार ने उनका वेतन रोक दिया है मूल्यांकन प्रक्रिया तीन अप्रैल तक पूरी करनी है कानपुर देहात। जिले में हाईस्कूल व इंटर की कॉपियों के मूल्यांकन के लिए नियुक्त के बाद भी परीक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। कुल 856 परीक्षक दूसरे दिन भी अनुपस्थित रहे। डीआईओएस ने अनुपस्थित परीक्षकों का वेतन रोका है। कानपुर देहात। हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह 10 बजे से शुरू हुआ।
अकबरपुर केंद्र पर उप नियंत्रक भारत सिंह के नेतृत्व में अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषय की 21, 533 कॉपियां जांची जा सकी। इसी प्रकार पुखरायां केंद्र पर उप नियंत्रक कल्पना शुक्ला के नेतृत्व में इंटर की 15, 951 कॉपियां जांची गईं। शाम 5 बजे तक मूल्यांकन चला। अकबरपुर केंद्र पर 517 परीक्षक और पुखरायां केंद्र पर 386 परीक्षकों ने मूल्यांकन किया। अकबरपुर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व पुखरायां के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन हो रहा है। इंटर की 130528 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। वहीं हाईस्कूल में 170747 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष बचा है। 3 अप्रैल से पहले मूल्यांकन खत्म करना है।
शिक्षक संगठन लगातार पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय, सेवा सुरक्षा, चिकित्सा सुविधा आदि की मांग कर रहा है। इसको लेकर शिक्षक मूल्यांकन में रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कर रहे हैं। इधर नियुक्ति के बाद भी दोनों मूल्यांकन केंद्रों पर कम परीक्षक ही पहुंच रहे हैं। गुरुवार को मूल्यांकन के दूसरे दिन अकबरपुर केंद्र पर 573 और पुखरायां केंद्र पर 283 परीक्षक अनुपस्थित रहे।शिक्षकों की अनुपस्थिति के कारन ही सरकार को इतना सख्त कदम उठाना पड़ा


































