उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बरसाना में भी रोपवे की सुविधा हो गयी है अब लोगो को राधारानी के दर्शनों के लिए परेशां नहीं होना पड़ेगा लेकिन इन चीजों का खतरा बड़ा होता है कही भी धोखा हो सकता है आज ही बरसाने में रोपवे के अचानक ब्रेक फ़ैल होने से तीन ट्रालियां नीचे आकर गिरी लोग बाल बाल बचे बरसाना में रोपवे में गड़बड़ी की खबर है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार पावर कट के चलते रोपवे के ब्रेक फेल हो गये थे। इससे तीन ट्रॉली तेजी से नीचे की ओर आकर जमीन पर लगीं। हादसे में लोग बाल-बाल बचे। फिलहाल रोपवे बंद कर दिया गया है। रोपवे व्यवस्था राधा रानी मंदिर के लिए शुरू की गई है । 7 मार्च को सीएम योगी ने भी रोपवे में बैठकर किए राधा रानी के दर्शन किये थे। तभी से रोपवे की शुरुआत की गयी थी लेकिन कल से लोगो में डर बैठ गया है पहले की तरह लोग पैदल चलना पसंद करेंगे क्योकि कोई भी अपनी जान जोखिम में नहीं डालना चाहेगा

































