उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मुरादगंज क्षेत्र के मिश्रीपुर गांव में होली वाले दिन पिकअप में डीजे रखकर नाचगाने और होली खेल रहे थे तभी डीजे वाली पिकअप हाईटेंशन लाइन में टच हो गयी जिससे उस पर बैठे 5 किशोर झुलस गए मिश्रीपुर में शनिवार को पिकअप में डीजे लगाकर गांव के लोग जश्न मना रहे थे। शनिवार को होली का जश्न मनाने के लिए वह गांव के दीपक, रामवीर, आशीष व राम के साथ पिकअप में लदे साउंड सिस्टम के ऊपर बैठ गया। गांव में घूमने के दौरान पिकअप गली में झूल रहे हाईटेंशन लाइन के तार से छू गई। इससे पांचों किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीण घायलों को सीएचसी अजीतमल ले गए। वहां डॉक्टर ने यश को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को घर ले आए करंट लगने से यश की मौत पर मां पूनम, पिता निहाल सिंह, छोटा भाई राज, बहन पीहू व राखी बिलखने लगीं। निहाल सिंह ने बताया कि बेटे को होली का त्योहार बहुत प्रिय था। वह गांव के लोगों के साथ होली का जश्न मना रहा था। हादसे ने परिवार से त्योहार के रंग छीन लिए।मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन की। जरा सी लापरवाही ने खुशियों के त्यौहार को गमगीन बना दिया बाकी घायलों का इलाज चल रहा है
































