उत्तर प्रदेश के अलीगढ जिले में होली का त्यौहार मनाने घर जा रहे बाइक सवार दम्पति रास्ते में हादसे का शिकार हो गए बताया जा रहा है बाइक पर पति पत्नी और दो बच्चे भी साथ थे होली का त्योहार मनाने अपने घर चंदौली जा रहे बाइक सवार परिवार को अलीगढ़-दिल्ली एनएच पर बीधानगर के पास कैंटर ने रौंद दिया। 12 मार्च दोपहर हुई दुर्घटना में पति-पत्नी व बेटी की मौत हो गई, जबकि दो वर्ष का बेटा घायल हुआ है।जनपद चंदौली के थाना चकरघट्टा के गांव जयमोहनी के रोहित (40) पुत्र शिवप्रसाद हरियाणा के सोनीपत में परिवार के साथ रहकर मेहनत-मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे थे। वह होली का त्योहार मनाने के लिए बुधवार को अपने गांव बाइक से पत्नी ललिता (32), बेटी उजाला (06) और दो वर्षीय बेटा राजवीर के साथ जा रहे थे।
दोपहर करीब पौने तीन बजे हाईवे गभाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के बीधानगर कट के पास विपरीत दिशा में आ रहे कैंटर ने बाइक को रौंद डाला।हादसे में बाइक सवार चारों जमीन पर घिसटकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद राहगीरों भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने रोहित, ललिता व बच्ची उजाला को मृत घोषित कर दिया। मृतक रोहित के पास से मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। इस सूचना पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। इस हादसे में दो वर्षीय बालक राजवीर बच गया है जिसे महिला पुलिस संभाल रही है पुलिस ने परिवार को सूचित कर दिया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है