उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे महाकुंभ मे आज बसे जा रही महाकुंभ मे जाने वालो की संख्या को देखते हुए बसो की की तादाद बढा दी गयी है औरैया। महाकुंभ के लिए रोडवेज बसों को भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है।शुक्रवार शाम तक मांगी गई लगभग सभी बसों को भेजा जाएगा। इन बसों को लंबे व लोकल के मार्गों से हटाकर भेजने की तैयारी की गई है। बसों के जाने से लोकल के रूटों पर सफर करने वाली सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हालांकि, विभागीय अधिकारियों का दावा है कि प्रत्येक मार्ग पर बसों का संचालन होगा। किसी भी स्थिति में यात्रियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा।औरैया डिपो में विभिन्न मार्गों पर संचालन के लिए कुल 70 बसें हैं। इन बसों को दिल्ली, आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, आगरा, इटावा, कन्नौज, रसूलाबाद आदि मार्गों पर चलाया जाता है। रोजाना करीब छह हजार यात्री सफर करते हैं। उनसे लगभग आठ से 10 लाख रुपये राजस्व की बढ़ोतरी डिपो को होती है।
प्रयागराज में कुंभ शुरू होने के बाद मुख्यालय से बसों की मांग की गई थी। ओर अब बसो को भेजने का सिलसिला शुरू हो चुका है ऐसे मे आम जनता को परेशानी हो सकती है क्योकि जब रोड पर बसो की संख्या कम होगी तो यात्रियो को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है


































