उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे फफूंद रेलवे स्टेशन से कुम्भ मे जाने के लिए कई ट्रेने बताई गयी है लेकिन रेलवे प्रशासन ये भी बताया है की एक महीने तक किसी भी ट्रेन मे सीट खाली नहीं है यहाँ तक कि वेटिंग भी फुल बताई जा रही है दिबियापुर (औरैया)। प्रयागराज जाकर कुंभ स्नान करने की चाहत रखने वालों को ट्रेन में जगह नहीं मिल पा रही है। जिले से होकर जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। अगले 15 दिन से एक महीने तक किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में श्रद्धालु दूसरे विकल्प की तरफ देख रहे हैं।दरअसल 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ इस बार 26 फरवरी तक चलेगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के तहत रेलवे ने कई ट्रेनों का रूट प्रयागराज तक कर दिया है। फफूंद रेलवे स्टेशन से महाकुंभ जाने के लिए भी ट्रेन की सुविधा शुरू की गई है।
फफूंद से होकर यह ट्रेनें जा रही महाकुंभ
फफूंद से कानपुर तक जाने वाली 64630 फफूंद-कानपुर मेमू को महाकुंभ के तहत प्रयागराज तक संचालित किया जा रहा है। यह ट्रेन रोजाना सुबह 8:15 बजे से यहां से चल रही है।इसी तरह 01901 आगरा फोर्ट से सूबेदारगंज महाकुंभ स्पेशल सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार की सुबह 9:07 बजे जाती है। हर शुक्रवार रात 12:13 बजे ग्वालियर से प्रयागराज 01806 रिंग रेल स्पेशल, 14218 ऊंचाहार एक्सप्रेस सुबह 3:40 बजे, 12312 नेता जी एक्सप्रेस दोपहर 12:07 बजे, 15484 महानंदा एक्सप्रेस दोपहर एक बजे जाती है। लेकिन टिकट लेने के लिए काउंटर पर पहुंचने वालों को मायूस होकर वापस होना पड़ रहा है। ये महाकुंभ 144 साल बाद जो शुभ योग होने की वजह से श्रद्धालुओ मे जाने को लेकर होड़ मची हुई है इस अमृत स्नान को कोई गवाना नहीं चाहता है


































