औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे अट्सु नगर पंचायत के कई सभासद बीजेपी मे शामिल हो गए एक ओर लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता कि घोषणा कि गयी तो दूसरी ओर इससे पहले लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे जिले के कुछ नेताओं ने पार्टी का दामन थामा। इसे लेकर खूब चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। खास तौर पर कभी सपाई रहे अटसू नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन स्वदेश पोरवाल व उनकी पत्नी वर्तमान चेयरमैन इंदु गुप्ता का भाजपा में जाना बड़े घटनाक्रम के तौर पर देखा गया। इनके साथ आठ सभासद भी भाजपा में शामिल हुए।
वहीं दूसरी ओर नगरीय निकाय चुनाव के दौरान गुटबाजी में भाजपा से निकाले गए अछल्दा ब्लाॅक प्रमुख शरद राना की घर वापसी कराई गई। लखनऊ भाजपा कार्यालय में ब्लाक प्रमुख अजीतमल रजनीश पांडेय के साथ जिले की ये लोग शनिवार को शामिल होने पहुंचे। इन्हें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पटका पहनाकर भाजपा में शामिल कराया। वहीं शीर्ष नेतृत्व की ओर से सभी को भाजपा को और मजबूती दिलाने के लिए कहा गया। अटसू नगर पंचायत के सभासदों में जितेन्द्र शुक्ला, आशीष राजपूत, सौरभ राजपूत, दीपचंद, कप्तान राजपूत, शिवपाल सिंह, हरिओम राजपूत, पिन्टू कुशवाहा शामिल रहे। ज्यादा से ज्यादा लोग बीजेपी का दामन थाम भी रहे हे सबको बीजेपी का साथ चाहिए


































