औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया जिले मे एक वेन मे आग लग गयी पुराना बिधूना निवासी रोहित अपनी ओमनी कार से दोना पत्तल लेकर भरथना रोड पर मंगली नाम के व्यक्ति के यहां सप्लाई देने गया था। वहां पर सामान उतार रहा था, तभी ओमनी वैन में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे मोहल्लेवासियों में हडकंप मच गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
मोहल्लेवासियों के सहयोग से सबमर्सिबल चलवाकर आग बुझाने का कार्य किया गया। लगभग 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। तब कहीं जाकर मोहल्लेवासियों ने राहत की सांस ली। जली हुई कार को कोतवाली बिधूना में खड़ा कराया गया है। कार चालक ने बताया कि एलपीजी फिटेड आरटीओ ऑफिस के पास हे गेस रिफिल कराते समय यह हादसा हो गया पुलिस मामले कि जांच कर रही हे where is auraiya


































