अल्मोड़ा समाचार उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले मे नेशनल हाइवे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे पर सड़क पर पेड़ गिर जाने से रास्ता बंद हो गया सोमवार रात करीब आठ बजे अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चितई से आगे कुछ दूर पेटशाल के पास सड़क पर चीड़ का पेड़ गिर गया। पेड़ गिरने से एनएच बंद हो गया। वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कई वाहन एनएच में फंसे रहे। इससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
रात में करीब 10 बजे फायर सर्विस अल्मोड़ा को एनएच पर पेड़ गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि टीम ने त्वरित कार्रवाई कर वुडन कटर की सहायता से पेड़ को काट कर सड़क से हटाया। इसके बाद एनएच पर यातायात सुचारू हो सका। इस दौरान फंसे हुए वाहन भी गंतव्य को रवाना हुए। वाहन सुचारु रूप से आने जाने लगे where is Almora


































