सिद्धार्थनगर समाचार –उतर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिला के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र में कक्षा 11वीं की छात्र की हत्या के मामले का सोमवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। हत्यारोपी छात्र का पिता ही निकला। पुलिस ने उसे शोहरतगढ़ कस्बे के पास से दबोच लिया। पूछताछ करने के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
जांच से पता चला कि पिता इस हत्याकांड में शामिल है। इसके बाद पुलिस टीम उसके पीछे लग गई। सोमवार को शोहरतगढ़ कस्बे के पास से उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसी ने मुंह दबाकर बेटी की हत्या कर दी।
हत्या करने के पीछे की वजह उसने बताया कि वह गांव के ही एक युवक से मिल रही थी। पत्नी के देखने के बाद कई बार समझाया गया। लेकिन नहीं मान रही थी। जिस दिन वह विद्यालय गई थी, उस दिन भी उसे ले जाकर समझाया फिर भी वह बोली कि नहीं उसे लगातार मिलेंगे। इससे गुस्सा आया और मुंह दबाकर मार डाला। इसके बाद लाश को बाग में छोड़ दिया। साथ ही वहां बना हुआ चावल गिरा दिया गया, जिससे यह प्रतीत हो की उल्टी हुई है और जहर देकर मारा गया है।
प्लान के तहत पत्नी को शिकायत पत्र देने के लिए कहा गया, जिससे केस दूसरी तरफ चल जाए। पूछताछ करने के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है
			





















		    











