उन्नाव समाचार– उतर प्रदेश के उन्नाव जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को हुई समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी बनने की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 14822 परीक्षार्थी शामिल हुए।
जिले के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2:30 से शाम 3:30 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न हुई। दोनों पालियों में 10,944 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पहली पाली में परीक्षार्थियों का रीजनिंग और उन्हीं परीक्षार्थियों का दूसरी पाली में हिंदी का पेपर था। इसमें से सबसे अधिक परीक्षार्थी जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर थे।परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी और वायस रिकॉर्डर के साथ आठ सेक्टर और 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट कर रहे थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर के साथ दो स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा सुचिता पूर्ण संपन्न हों इसके लिए कोषागार से आधे घंटे पहले प्रश्रपत्र केंद्रों पर भिजवाए गए थे।


































