एक फिल्म जिसने भारत देश के एक राज्य से लड़कीओ की तस्करी को उजागर किया जिसका नाम है द केरल स्टोरी उस फिलिम में अपने सशक्त अभिनय से सबका मन मोहने वाली अदा शर्मा अब एकबार फिर से विपुल शाह की नयी फिलिम बस्तर में साथ काम करेंगे।
यह फिल्म, खासकर बस्तर के उन हालातो पर बनेगी जो नक्शलवाद के लिए जिम्मेदार है, मतलब क्यों युवा सरकारी विभागों से दूर होकर नक्षली बनते है या वे लोग क्यों मुख्या धारा में नहीं आना चाहते है, अब पूरी कहानी तो आपको फिल्म देखकर ही जाननी चाहिए


































