कानपुर समाचार उत्तर प्रदेश के कानपुर के बदला लेने के लिए युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना छात्रों को बुलाकर पीटने और मुंह में पेशाब करने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी कोपरगंज निवासी वशाब को गिरफ्तार किया है। सबसे पहले वशाब ने ही छात्र पर पेशाब की थी। इसके बाद बाकी आरोपियों ने पेशाब की थी। आरोपी नगर निगम में संविदा पर कूड़ा गाड़ी चलाता है फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। गूबा गार्डेन निवासी एमसीए छात्र आयुष द्विवेदी को एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र यादव के बेटे हिमांशु यादव ने असलहे की दम पर साथी शुभम सोनकर, नंदू दुबे, रिषभ चौहरान, रजत, मोहित, आयुष मिश्रा व दो अन्य के साथ मिलकर इनोवा कार से अगवा कर लिया था। उसे बंधक बनाकर कोपरगंज रेलवे पटरी के पास ले जाकर पीटा था। फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश भी की थी। इसके बाद अमानवीय व्यवहार करते हुए हमलावरों ने आयुष के मुंह में पेशाब की थी।
इस अमानवीय कृत्य में सिपाही धर्मेंद्र यादव भी शामिल था। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था तीन आरोपियों धर्मेंद्र यादव, नंदू दुबे और आयुष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। धर्मेंद्र को निलंबित भी कर दिया गया है। बुधवार को चौथे आरोपी वशाब को दलहन चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार वशाब गैंग बनाकर इलाके में मारपीट करता है। वशाब ने पेशाब करने के बाद अपने दोस्तों को वीडियो कॉलिंग कर दिखाया भी था। सिपाही के बेटे हिमांशु यादव पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने जमुना ठाकुर, अनुज तिवारी, बंटी तिवारी, शांतनु यादव, आयुष द्विवेदी, छोटू भदौरिया सहित 10 के खिलाफ बलवा हत्या के प्रयास में रिपोर्ट दर्ज की थी। इसमें जमुना ठाकुर और बंटी तिवारी को ही जेल भेजा था।
आयुष द्विवेदी, छोटू भदौरिया सहित अन्य आरोपी खुलेआम घूम रहे थे। सूत्रों के अनुसार इसी खुन्नस में सनी ने बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया। आयुष द्विवेदी को पीटने के आरोपी नंदू दुबे ने इस घटना से दो दिन पहले उसके दोस्त अखिल का सिर फोड़ दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने नंदू दुबे उसके साथी हर्ष चतुर्वेदी, संग्राम ठाकुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। अखिल भी आयुष द्विवेदी का परिचित था। इसलिए हिमांशु ने लड़के लगवाकर उस पर हमला कराया। एलआईयू सिपाही धर्मेंद्र यादव ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी और उसके बेटे ने अपने दोस्तों के साथ वारदात को अंजाम दिया। उनकी प्लानिंग के तहत ही लड़की के जरिए आयुष को मिलने के लिए बुलवाया।
फिर हिमांशु यादव ने बदला लेने के लिए हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। मारपीट करने के साथ ही उसके साथियों ने उसके चेहरे पर पेशाब कर दिया। जख्मों पर नमक छिड़का और कुकर्म का प्रयास किया था। इसके बाद खुद ही पुलिस को सूचना देकर उसे गिरफ्तार करवाने की कोशिश की, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि सिपाही का दांव उल्टा पड़ गया। युवकों ने आवेश में इतना पीट दिया कि आरोपी खुद ही पीड़ित हो गया और सिपाही समेत सभी पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































