उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे सफीपुर। शटरिंग लगाकर बाइक से घर जा रहा कारीगर सोमवार सुबह गांव से 16 किलोमीटर दूर माइनर में मृत मिला। शव के पास ही बाइक और हेलमेट पड़ा था। परिजनों से शव की पहचान कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। सिर में चोट लगने से मौत की पुष्टि हुई है। परिजनों ने कोहरे में अनियंत्रित होकर युवक के बाइक सहित गिरने की आशंका जताई है। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के हमजापुर गांव निवासी विनोद (38) शटरिंग लगाने का काम करता था।
रविवार सुबह दस बजे वह बाइक से गांव से कुछ श्रमिकों के साथ अपनी ससुराल आसीवन थानाक्षेत्र के अलीगंज गांव गया था। वहां उसके ससुर नथुन्नी के निर्माणाधीन मकान की स्लैब डालनी थी। शाम को विनोद के घर न पहुंचने पर पिता रामजीवन ने उसके ससुराल में ही रुक जाने की संभावना जताई। सोमवार सुबह उत्साह-सफीपुर-मियागंज नहर पटरी मार्ग पर बृजपालपुर गांव के पास नहर में उसका शव मिला।
पति की मौत से माधुरी और दो बच्चों में आशु (8) और आयुष (6) सहित पूरे परिवार बेहाल है। कोतवाल श्याम नारायण सिंह ने बताया की पिता रामजीवन ने बताया परिजनों ने किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है। घटना की जांच की जाएगी जो भी तथ्य निकल कर आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    











