ग्रेटर नोएडा समाचार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) का पहला दीक्षांत समारोह रविवार को होगा। समारोह में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे जबकि जीबीयू के कुलाधिपति के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। शनिवार को पुलिस, प्रशासन और विश्वविद्यालय के अधिकारी दिनभर उपराष्ट्रपति और सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे।
यातायात पुलिस ने रूट डायवर्जन का रिहर्सल किया। वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने तीन चक्रीय सुरक्षा घेरा तैयार किया है। जीबीयू का शैक्षिक सत्र वर्ष 2012-2013 से शुरू हुआ था। एक दशक बाद विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। समारोह में जीबीयू के 7914 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। इनमें 282 डॉक्टरेट उपाधियां होंगी। वहीं 370 विदेशी विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी


































