इंदौर समाचार मध्य प्रदेश के इंदौर में रेडिसन चौराहे पर रात 10 बजे के लगभग एक बस ने दो युवकों को कुचल दिया। घटनास्थल पर ही एक युवक ने दम तोड़ दिया और एक अन्य युवक के घायल होने की खबर है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर युवकों को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस बस चालक की तलाश कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों ने गंभीर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया।हादसे में एक अन्य युवक के गंभीर घायल होने की सूचना है जिसे भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































