मथुरा समाचार उत्तर प्रदेश के मथुरा मे बीमारी से परेशान महिला ने मौत को गले लगा लिया। वहीं दूसरी घटना में ई-रिक्शा चालक की हत्या के आरोपी बाल अपचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर कोतवाली के धौलीप्याऊ इलाके में रहने वाली सिकंदरा, आगरा की महिला ने मंगलवार दोपहर बीमारी से तंग आकर फांसी का फंदा लगा लिया। नीलम (35) पत्नी नागेंद्र मूल निवासी बाईंकलां, सिकंदरा, पति और 10 साल की बेटी के साथ धौलीप्याऊ के हिम्मतपुरा इलाके में रहती थी। तीन साल पहले उसका पेट का ऑपरेशन हुआ था। तभी से वह बीमार चल रही थी। घर का काम भी बमुश्किल कर पाती थी। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि महिला की पहली शादी मुरैना में 2004 में हुई थी। पति से अनबन होने पर उसने नागेंद्र के साथ दूसरी शादी की थी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे


































