मैनपुरी संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में करहल। थाना पुलिस ने गिरोह बनाकर चोरी और नकबजनी की वारदात अंजाम देने वाले सक्रिय गैंग के पांच अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि क्षेत्र में अपराधियों ने वारदात अंजाम दी हैं।प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह ने बताया कि प्रहलाद, ब्रजेश निवासी निमझिना औरेया, सज्जन सिंह, नंद किशोर उर्फ नंदू निवासी गांव नंदपुर औरेया और अजय कुमार सोनी निवासी भगवतीगंज औरेया शातिर अपराधी हैं।
गिरोह बनाकर चोरी नकबजनी आदि की वारदात अंजाम देते हैं। वारदात के दौरान गिरोह क लोग अपने साथ असलहा भी लेकर चलते हैं। जनपद के अलावा अन्य जिलों में इस गैंग के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। समाज विरोधी गतिविधि के चलते गिरोह के सभी पांच लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। पुलिस अब गैंग के सदस्यों की अपराध के जरिए अर्जित की गई चल और अचल संपत्ति के बारे में जानकारी की जा रही है। जानकारी के आधार पर उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे हम उम्मीद करते हे हमारी न्यूज़ अच्छी लगेगी
































