इटावा संवाददाता के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा। फ्रैंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के फर्रुखाबाद फाटक के पास दिल्ली जाने वाले रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह कानपुर देहात के गढ़िया डेरापुर गांव निवासी संतोष कुमार (38) का शव ट्रैक पर पड़ा मिला। उसका सिर धड़ से अलग था। वहीं मौके से एक बैग और बोरी बरामद की गई, जिसमें कपड़े और बर्तन मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मजदूर की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
चौकी इंचार्ज विपिन मलिक ने बताया है कि मजदूर के परिवार ने फोन पर बताया कि संतोष कुछ दिनों से बहुत परेशान चल रहा था। मजदूरी की तलाश में घर से निकला था। अनुमान है कि काम न मिलने के कारण उसने आत्महत्या की है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































