उत्तर प्रदेश के मैनपुरी।महिलाओं को मोहरा बनाकर जो झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं। उनसे कई बेगुनाह लोग भी परेशान होते हैं। अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को समझें और निश्चय करें कि गलत का साथ नहीं देंगे।महिलाएं अपनी शक्ति का दुरुपयोग होने से रोकें। जागरूक होने के साथ ही सही का साथ दें।
ताकि अपराधी को सजा दिलाई जा सके। शुक्रवार को यह बातें सीओ करहल चंद्रकेश सिंह ने कस्बा करहल क्षेत्र में आयोजित ऑपरेशन जागृति के तहत कार्यक्रम में कहीं। शुक्रवार को जिले भर में कई स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम हुए।हिंसा से पीड़ित महिलाओं/किशोरियों को काउंसलिंग व रेफरल सुविधा उपलब्ध कराने और पोक्सो एक्ट के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक किया गया। कहा गया कि यदि महिलाओं कोई दुर्व्यवहार होता है तो बिना डरे पुलिस से शिकायत करें पुलिस अपना कम करेगी
































