उत्तर प्रदेश के इटावा के तहसीलदार मोहम्मद असलम ने मोहरी गोशाला का निरीक्षण किया, जहां दो गोवंश बीमार मिले। मुर्चा गोशाला में दो गोवंश बीमार मिले। तिरखी त्रिलोकपुर में एक गोवंश बीमार मिले हैं। व्यवस्था सही मिली, लेकिन किसी गोशाला में हरा चारा व चोकर उपलब्ध नहीं मिला।
एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दो गोशालाओं में व्यवस्था सही नहीं मिली। ताखा। एसडीएम और तहसीलदार ने पांच गोशालाओं का निरीक्षण किया। अफसरों को तीन गोवंश मृत और पांच बीमार मिले। गोशालाओं में खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। साथ ही व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गुरुवार की दोपहर एसडीएम देवेंद्र कुमार पांडे मामन हिम्मतपुर गोशाला पहुंचे। यहां तीन गोवंश मृत मिले।
गोशालाओं में सफाई व्यवस्था नहीं मिली। इसके लिए ग्राम प्रधान व पशुधन प्रसार अधिकारी को हिदायत दी। मोहरी में दो, तिरखी त्रिलोकपुर में एक गोवंश बीमार मिले। सरावा गोशाला के निरीक्षण में गोवंशों की अपेक्षा गोशाला में जगह कम मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
































