उत्तर प्रदेश के कानपुर मे सचिव जलक्रीड़ा नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि बोट क्लब पर राष्ट्रीय स्तर की जल क्रीड़ा के लिए भारतीय क्याकिंग / कैनोइंग एसोसिएसन के साथ वार्ता की गई है। नए वर्ष की शुरुआत में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बताया कि कानपुर से प्रयागराज तक गंगा वाटर रैली का आयोजन फरवरी में कराये जाने की तैयारी चल रही है। इसके तहत उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज के जिला प्रशासन को पत्र भेजा जा चुका है।
बताया कि 24 दिसम्बर को बोट क्लब के संचालन को एक वर्ष पूरा हो जाएगा। पहली वर्षगांठ पर रोमांचक आयोजन किए जाएंगे। मंडलायुक्त ने इसके लिए तीनों सचिवों से रूपरेखा तैयार करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन के अलावा केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य, एडीएम सिटी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।गंगा बैराज स्थित बोट क्लब के शुल्क में 30 रुपये की कमी की गई।
यह कमी सुबह 9 से 11 बजे और शाम 6 से 8 बजे के बीच परिसर में घूमने के लिए की गई है। इसी तरह मार्निंग वॉकर के लिए प्रति माह के हिसाब से 150 रुपये शुल्क घटाया गया है। बोट क्लब की कई अन्य सुविधाओं के लिए भी शुल्क में कमी की गई है। यह फैसला गुरुवार को मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में लिया।
































