मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित जीवाजी विश्वविद्यालय में रैगिंग का मामला सामने आया है। यहां के एक छात्र ने सीनियरों पर आरोप लगाया है कि उसे डरा-धमकाकर जबरन डांस कराया गया। मामले की शिकायत कुलपति को की गई है। बता दें कि जीवाजी यूनिवर्सिटी में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी के छात्र ने अपने सीनियर्स पर धमकाने और डांस कराने का आरोप लगाया है।
पीड़ित छात्र ने शिकायत की है कि एमपीएड के सीनियर छात्र गुरुदेव गुर्जर द्वारा हॉस्टल के अन्य छात्रों के साथ रैगिंग की जाती है। जूनियर छात्र ने जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी से शिकायत की है। इसमें कहा गया है कि उसके साथ सीनियर छात्र आए दिन रैगिंग करते हैं। इसके साथ ही छात्रों से डांस करवाते हैं। आरोप है कि सीनियर्स छात्र उसे अनेक प्रकार से परेशान करते हैं।
छात्र ने बताया कि रात को गुरुदेव और उसके साथियों ने हॉस्टल में छात्रों को गेट तुड़वाकर बुलाया और परेशान किया। वहीं शिकायत के बाद कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी ने मामला एंटी रैगिंग कमेटी को भेजने के साथ ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अविनाश तिवारी का कहना है कि छात्र की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती तौर लग रहा है कि रैगिंग नहीं हुई है। विवि प्रशासन का कहना है कि छात्रों में कुछ विवाद हुआ है। इसके बावजूद इस मामले में जांच कमेटी गठित कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे
			





















		    









