उत्तर प्रदेश के मैनपुरी। बेवर। थाना पुलिस ने संदेह होने पर जब एक ई-रिक्शा की तलाशी ली तो चालक के पास से पुलिस को एक तमंचा कारतूस बरामद हुए। चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि मनीष सिंह निवासी गांव बझेरा जो कि ई-रिक्शा चलाता है। वह अपने पास तमंचा भी रखता है। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और बझेरा हाइवे पुल के पास घेराबंदी की।
पुलिस को देख कर चालक भागने लगा तो पुलिस ने पकड़ कर तलाशी ली। उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उसे पकड़ कर थाने ले गई। तमंचा लेकर चलने के बारे में भी पूछताछ की गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया।


































