उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है बच्चो का इंतजार खत्म हुआ जालौन जिले के यश प्रताप ने दशवी की परीक्षा में टॉप किया है वही इटावा जिले की अंशी दूसरे स्थान पर रही यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। छात्र सबसे तेज रिजल्ट अमर उजाला की results.amarujala.com वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।हाई स्कूल में जालौन के रहने वाले यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत से प्रदेश मैं टॉप किया है। वहीं, दूसरे स्थान पर अंशी तिवारी इटावा 97.67 प्रतिशत और अभिषेक कुमार यादव बाराबंकी के रहने वाले 97.67 प्रतिशत है।
इसके अलावा, तीसरे स्थान पर जालौन निवासी सिमरन गुप्ता, मुरादाबाद की ऋतु गर्ग और सीतापुर के अर्पित वर्मा हैं, तीनों ने 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। यूपी बोर्ड के छात्रों को इस बार अपनी मार्कशीट में कई बदलाव भी देखने को मिलेंगे। पहली बार ऐसा अंकपत्र/प्रमाणपत्र दिया जाएगा, जिसे काटा एवं फाड़ा नहीं जा सकेगा। यह पानी में भींगने पर भी नहीं गलेगा। दीमक भी इसे नष्ट नहीं कर सकेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से कई आधुनिक फीचर भी प्रयुक्त किए गए हैं। इसके चलते फर्जी अंकपत्र/प्रमाणपत्र की आसानी से पहचान हो सकेगी।