उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में दबौली सेकेंड निवासी विनोद कटियार (55) पिछले 22 वर्षों से कालपी रोड में स्थित गुलशन लाल चावला की दिल्ली इलेक्टि्कल फर्म में काम करते थे। कानपुर में हुए सड़क हादसे में बैंक क्लर्क के पिता की स्कॉर्पियों की टक्कर से मौत हो गई। हादसा काकादेव थानाक्षेत्र के कालपी रोड में शुक्रवार रात हुआ। परिवार में पत्नी मिथलेश, बेटा विकास महोबा के कुलपहाड़ में एसबीआई में क्लर्क है, वहीं आयुष बीसीए कर रहा है। बेटों ने बताया कि रोज की तरह शुक्रवार रात करीब 10 बजे पिता साइकिल से दुकान बंद करने के समय निकले ही थे, वैसे ही विजय नगर से मरियमपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने उन्हें सामने से टक्कर मारी और भाग निकला।
हादसे में वह साइकिल सवार उछलकर गिरे और अचेत हो गए। हादसा देख दुकान के लोग दौड़े और उन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बेटों के अनुसार पुलिस ने स्कार्पियों का नंबर मिला है। जिसे ट्रेस करने पर गाड़ी दो अप्रैल को शोरूम से निकाली की बात कही है। ड्यूटी खत्म करके दुकान से निकलते ही बैंक क्लर्क के साइकिल सवार पिता को सामने से आ रहे तेज रफ्तार स्कार्पियों सवार ने टक्कर मारी और भाग निकला। हादसा देख दुकान के लोग दौड़े और निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को पास लगे सीसीटीवी में हादसा कैद होते फुटेज मिल गया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है