उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार दोपहर गैराज में मैकेनिक एक सीएनजी कार की मरम्मत कर रहे थे। इसी दौरान शाॅर्ट सर्किट से कार में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों को भी चपेट में लिया। कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से सबमर्सिबल पंप चलाकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कई सीएनजी गाड़ियों के चपेट में आने से आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में पूरा गैराज आग की तेज लपटों में धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर आधा घंटे बाद पहुंची घाटमपुर फायर स्टेशन की दो दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।बिधनू थानाक्षेत्र में शुक्रवार दोपहर ओरियारा गांव स्थित कार गैराज में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठती देख गैराज में काम कर रहे लोगों ने सड़क पर भागकर जान बचाई।
सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से गैराज में खड़ी एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गई।पुलिस के मुताबिक जांच के दौरान सामने आया कि बिना अग्निशमन यंत्र के गैराज चल रहा था। मरम्मत के दौरान सीएनजी गाड़ियों में आग लगने की आशंका बनी रहती है। इसके बाद भी गैराज में आग बुझाने के कोई इंतजाम नहीं थे।गैराज में बिजली का कनेक्शन नहीं था। गाड़ी में शाॅर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की है। कोई जनहानि नहीं हुई है।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है