कन्नौज समाचार उत्तर प्रदेश के कन्नौज मे छिबरामऊ। नगर को जल्द ही 50 शैय्या आयुष चिकित्सालय की सौगात मिलने वाली है। सौरिख रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर के पास अस्पताल व पुलिस चौकी निर्माण के लिए राजस्व टीम ने पैमाइश कर जमीन चिन्हित कर दी है। कोतवाली आए डीएम शुभ्रांत शुक्ला व एसपी अमित आनंद के सामने सीओ ओमकार नाथ शर्मा व कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने हलका नंबर चार की चौकी के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी गई थी। इसके अलावा शासन स्तर से आयुष अस्पताल के लिए जमीन उपलब्ध कराए जाने का फरमान जारी हुआ है।
डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार भरत मौर्या व कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजस्व लेखपाल विमल मिश्रा ने छिबरामऊ देहात क्षेत्र की सौरिख रोड प्राचीन हनुमान मंदिर के पास स्थित गाटा संख्या 1208 की जमीन की पैमाइश कर अस्पताल व चौकी भवन के लिए चिह्नित की। कोतवाल जितेंद्र प्रताप ने बताया कि अभी तक हलका नंबर चार चौकी कोतवाली से संचालित हो रही थी।
सौरिख रोड पर चौकी स्थापित होने से इस इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और अधिक पुख्ता होगी। इस चौकी क्षेत्र में जाफराबाद, भगवंतपुर, अतरौली, खोजीपुर, रंधीरपुर, तुलसीपुर, पालपुर, नगला गंगे, नगला झावर, जरारा, नगला मुरली, नकटपुर, शेखपुर, नगरिया, बरियाना, बिराहिमपुर, भूड़ा नगला, रम्पुरा, महुआ नगला, नगला रसाली, ललकापुर व लक्षीराम नगला समेत 22 गांव शामिल हैं। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे


































