चित्रकूट समाचार उत्तर प्रदेश के चित्रकूट मे बच्चो को शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया मानिकपुर क्षेत्र के टिकरिया, कोठिलिहाई, कुई, भौंरी, खरौंध में उन किशोर और किशोरियों से संपर्क किया, जिन्होंने स्कूल की पढ़ाई बीच में ही बंद कर दी थी। उन्हें स्कूल जाने की प्रेरणा दी। स्कूल में आपस में बातचीत, शिक्षकों से बातचीत, खाने व बैठने के तरीके और स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करने की जानकारी दी।
जिला समन्वयक राजीव कुमार पाठक व खंड समन्यवक यशवंत सिंह भी मौजूद रहे।ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फार मदर एंड चाइल्ड प्रोजेक्ट के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के गांवों में संपर्क किया। छात्रों को शिक्षित करने सहित शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने, स्कूल में शिक्षण और संस्कार की जानकारी दी गई।