औरैया समाचार उत्तर प्रदेश के औरैया मे एक नवविवाहिता का शव घर के बाथरूम मे मिला हे इस घटना से परिवार मे दहशत का माहौल हे कंचौसी निवासी अश्वनी गुप्ता के गांव में ही दो अलग-अलग घर हैं। उनकी मिठाई की दुकान है। अश्वनी ने बताया कि रविवार की सुबह सात बजे वह अपने दूसरे घर में गया था। उस समय पत्नी चित्रा गुप्ता (23) बाथरूम में नहा रही थी। जब वह लौटकर आया तो कई आवाज देने पर भी चित्रा ने उत्तर नहीं दिया। अनहोनी की आशंका पर उसने बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया।।
वह बाथरूम के अंदर अचेत मिली। उसे जिला चिकित्सालय चिचौली लाए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। चित्रा की मौत की सूचना पर पिता कानपुर नगर के बिठूर निवासी अजय, भाई शिवम समेत अन्य परिजन पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि 14 फरवरी को चित्रा की शादी हुई थी। उपनिरीक्षक ज्ञानेंद्र ने बताया कि परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। इसके बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। पुलिस मामले कि जांच कर रही हे