उत्तर प्रदेश के`आगरा जिले में अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार संग ताजमहल का दीदार करेंगे पहली बार भारत यात्रा पर आए अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस को राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री स्वयं एयरपोर्ट पर उनका स्वागत व सत्कार करेंगे। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने तीन दिन से आगरा में डेरा डाले रखा हुआ है। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम होते हुए ताजमहल तक करीब 12 किमी. सड़क पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। जिस रूट से उप राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां जीरो ट्रैफिक रहेगा।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मंगलवार रात तक तैयारियों में जुटे रहे। अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने शहर में सभी स्कूल बुधवार को बंद रखने का निर्देश दिया है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस परिवार संग ताजमहल देखने के लिए बुधवार सुबह आगरा पहुंच गए। सड़क किनारे खड़े बच्चों ने उनका स्वागत किया।