उत्तर प्रदेश के`आगरा जिले में आसमान से बरसती आग से लोग बेहाल हैं। रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक, अगले पांच दिन भीषण गर्मी रहेगी। पारा 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ताजमहल में तमिलनाडु की शांत्थनी सेंट्रल टैंक के पास पैर फिसलने से गिर गईं। इससे इनके हाथ में चोट लग गई। डिस्पेंसरी में प्राथमिक उपचार दिया। फ्रैक्चर की आशंका पर इनको एंबुलेंस से निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए रैफर कर दिया। पश्चिम बंगाल की मांसी राना, बुजुर्ग पर्यटक शकीला और हैदर सिर में दर्द की शिकायत के बाद चक्कर खाकर गिर पड़े। इनको घबराहट और उल्टियां भी होने लगीं। आगरा के कोमल सिंह को भी यही दिक्कत हुई। डिस्पेंसरी में पर्यटकों को ओआरएस और दवाएं दीं।
हालत में सुधार होने के बाद यहां से रवाना हुए। गर्मी के कारण रोजाना पर्यटक बीमार पड़ रहे हैं। तेज धूप और पारा चढ़ने से पर्यटकों की हालत खराब है। रविवार को ताजमहल देखने आए चार पर्यटक गर्मी में चक्कर खाकर गिर पड़े। तत्काल इनको प्राथमिक उपचार दिया गया। तमिलनाडु की महिला पर्यटक का पैर फिसलने से चोटिल हो गई। इनको निजी अस्पताल रैफर किया है। रविवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम तापमान में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गई। यह 24.4 रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार, अगले चार-पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। 22 अप्रैल तक लू चलेगी। तापमान 43 तक पहुंच सकता है। इसके बाद भी 25 तक मौसम में कोई बदलाव होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।