उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में ग्राम भतोरा थाना जसवंतनगर की बसरेहर में राहुल की ससुराल है। वह सोमवार को पत्नी को लेने ससुराल गया था। यहां ससुरालियों से कहासुनी हो गई थी। राहुल ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर नोकझोंक दिखाई थी। इसके बाद सड़क पर जाकर जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे गंभीर स्थिति में सैफई आयुर्विज्ञान विवि में भर्ती कराया था। ससुराल में जहर खाने वाले युवक की सोमवार देर रात मौत हो गई।
युवक ने सोशल मीडिया पर ससुरालियों से अपना विवाद लाइव किया और इसके बाद सड़क पर आकर जहर खा लिया था। मृतक के पिता जबर सिंह की तहरीर पर बसरेहर पुलिस ने पत्नी समेत छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी सौरभ सिंह ने बताया कि अस्पताल से सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच कर रही है