उत्तर प्रदेश के इटावा के भरथना। पैदल घर लौट रही युवती का मोबाइल छीनकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। क्षेत्र के मंदिर दान सहाय के सामने रविवार देर शाम मोबाइल पर बात करते हुए पैदल घर जा रही रश्मि निवासी गिरधारीपुरा को पीछे से आए बाइक सवार दो लुटेरे झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले गए। पीड़िता ने बताया कि वह एक पैथोलॉजी में काम करती है, वहीं से घर जा रही थी तभी रास्ते में मोबाइल पर कॉल आने पर पैदल चलते हुए बात करने लगी। उसी दौरान बाइक सवार दो लुटेरे उसक मोबाइल लूट ले गए। घटना की पुलिस को जानकारी दी। पुलिस घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी हुई है।
			





















		    











