उत्तर प्रदेश के औरैया के अजीतमल। कस्बा स्थित जनता इंटर कॉलेज के मुलायम सिंह स्टेडियम में सोमवार को माध्यमिक विद्यालयी खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जिले के 15 स्कूलों की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें सर्वाधिक फाइनल मुकाबले में जनता महाविद्यालय ने अपना दबदबा कायम रखा। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि आशा चक अध्यक्ष नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल, प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन उपाध्याय ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सीनियर बालिका वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझाई की टीम विजेता रही तथा श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की टीम उपविजेता रही।सब जूनियर बालक वर्ग में श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल की टीम विजेता एवं जनता इंटर कॉलेज असेनी की टीम उपविजेता रही। सब जूनियर बालिका वर्ग में श्री जनता इंटर कॉलेज अजीतमल प्रथम तथा जनता इंटर कॉलेज बिरुहुनी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को मेड़ल व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा समिति के सचिव होशियार सिंह राजपूत ने बताया कि सभी विजेता टीमों को मंडलीय माध्यमिक विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए चयनित किया गया है।
zuui8n