उत्तर प्रदेश के चित्रकूट खेत में काम कर रहा वृद्ध बिजली गिरने से चपेट में आ गया। परिजनों ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा बिजली गिरने से सात बकरियों की भी मौत हो गई। बरौंधा मप्र थाना क्षेत्र के नरदहा नई दुनिया निवासी राजा उर्फ पंडा पाल (60) सोमवार की दोपहर को खेत में काम कर रहे थे। तभी बारिश होने के चलते अचानक बिजली गिरने से झुलस गया। आनन-फानन परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा मऊ थाना क्षेत्र के बरहा कोटरा निवासी केशन सोमवार की दोपहर को खेत में भैंस व बकरियां चरा रहा था। तभी बारिश होने लगी तो केशन ने भैंसों को ले जाने लगा। इधर बकरियां एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई। अचानक बिजली गिरने से उसकी सात बकरियों की मौत हो गई। पीडि़त ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।