उत्तर प्रदेश के एटा। मारहरा। कस्बे के मोहल्ला ब्रह्मनपुरी निवासी ऋषभ कुमार के मकान की छत पर लिंटर की सरिया में दो दिन पहले एक बंदर फंस गया। दो दिन से वह घायल अवस्था में वहीं फंसा रहा। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने प्रयास कर उसे निकाला और जान बचाई। बंदर के वहां फंसे होने के कारण इन दो दिनों में बंदरों के झुंड आसपास के घरों की छतों पर जमा रहे। बंदरों के झुंड से मोहल्ले वासी भी सहमे नजर आ रहे थे।
बंदर को सरिया से निकालने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने की काफी कोशिश की। लेकिन किसी प्रकार से संपर्क नहीं हो सका। राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा को इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद वह मंगलवार को अपनी टीम के साथ ऋषभ के घर पहुंचे। रेस्क्यू कर लोहे की सरिया को बंदर के शरीर से बाहर निकाला। जिससे उसको जीवनदान मिला। टीम में कुलदीप यादव, निखिल शर्मा, टीटू यादव, रमन कुमार, ऋषभ पंडित आदि शामिल थे।


































